आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से ठीक हुई डायबिटीज की समस्या - Diabetes Problem Cured by Ayurvedic Treatment

नमस्कार, मेरा नाम कमला देवी है। मैं जिला बड़ोदरा, गुजरात में रहती है। मुझे काफी लंबे समय से डायबिटीज की शिकायत थी और मेरा डायबिटीज का लेवल हमेशा बढ़ा हुआ रहता था जिसकी वजह से मुझे हमेशा कुछ-न कुछ-परेशानी रहती थी| इसको ठीक करने के लिए मेने कई नुस्खे भी अपनाएं, लेकिन तब भी मेरा डायबिटीज़ का लेवल कम ही नहीं हो रहा था!

मेरा ब्लड में शुगर का लेवल कभी-कभी तो 200 mg/dl से भी ऊपर पहुँच जाता था। मेरा ब्लड शुगर लेवल हाई रहने की वजह से मुझे हार्ट स्ट्रोक और आंखों की रोशनी भी कम होने लग गई थी। मैंने कई तरह के घरेलू, एलोपैथी, यूनानी और कई मंहगे इलाज भी करवाए| लेकिन किसी से जरा भी आराम मिला मिला।

फिर मेरे घर के पास ही रहने वाले एक आदमी से मेरी बात हुई, जो मेरी तरह ही डयबिटीज से परेशान रहते थे| लेकिन उनका डायबिटीज़ अब कंट्रोल हो चुका था| एक दिन मैंने उन्हें अपने घर बुलाया और तसल्ली से उससे पूछा कि उसकी डायबिटीज ठीक होने के बारे में तो तब उसने मुझे बताया कि क्या कुछ करने से उसकी शुगर की परेशानी एकदम ठीक हो गई। मेरे उस पड़ोसी ने मुझे बताया था कि आयुर्वेदिक उपचार से उनकी डायबटीज ठीक हो गई| मुझे पहले तो उसकी बात पर विश्वास नही हुआ था लेकिन फिर बाद में जब उसने मुझे कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत के बारे में भी बताया और उनके 100% आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट समझाया, तो मैंने भी अपना मन बना लिया था, तब उन्हीं से अपनी डायबिटीज का इलाज कराने का मन बना लिया था तो बस फिर क्या था?

मैंने तुंरत अपने बेटे को कहकर कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल में डॉ. पुनीत से मिलने की एपोइंटमेंट बूक करवा ली। डॉ. पुनीत ने मेरी पहले की सारी रिपोर्ट देखी और मुझे समझाया कि मेरा डायबिटीज का लेवल ठीक हो सकता है| अगर सही से इहतीयात बरता जाए तो, हमें इसका Ayurvedic Treatment जल्द ही शुरु करना पड़ेगा। फिर डॉ. पुनीत ने मुझे जैसा-जैसा समझाते गए, मैंने वैसे ही नियमित रूप से दवाइयां खाई और उनकी बताई हुई हर सलाह को गंभीरता से लिया और पहले ही खुराक से मुझे अपनी तबीयत में फर्क नजर आने लगा। 

मुझे आयुर्वेदिक दवाइयाँ खाते हुए अब एक महिना हो चुका था| जिसमें अब हर तीसरे दिन में अपना शुगर लेवल चेक करवाती हूँ, जो अब एक दम नॉर्मल बना हुआ है। मेरा वही शुगर लेवल जो कभी 200 के नीचे नही आता था, वो अब हर दिन 130 या 140 mg\dl के बीच ही रहता है। यह मेरे लिए सच में किसी चमत्कार से कम नहीं था अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस करती हूँ| इसके लिए मैं कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल के डॉ. पुनीत का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ|

Post a Comment

0 Comments