किडनी फेलियर रोगी खून को बढ़ाने के लिए कई तरह की दवाई खाते है लेकिन उन तमाम दवाइयों से भी किडनी रोगी का खून नहीं बढ़ता क्योंकि किडनी रोगी कभी ये जानने की कोशिश नहीं करते कि आखिर किन कारणों से उनके शरीर में खून नहीं बन पा रहा है.
तो चलिये जानते है किडनी फेलियर रोगी खून कैसे को बढ़ सकते है|
यदि आप भी किडनी फेलियर के कारण खून की कमी जूझ रहें है तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिर किन कारणों से किडनी फेलियर रोगी के शरीर में खून नहीं बन पाता| जब किडनी फेल हो जाती है या किडनी अपना काम करना बंद कर देती है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर द्वारा प्रोटीन लेने से सख्त माना किया जाता है क्योंकि प्रोटीन लेने से शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ने लगता है|
तो सबसे पहले जानते है कि शरीर में खून या हिमोग्लोबीन कैसे बनता है....
हिमोग्लोबीन एक ऐसा प्रोटीन कंपाउंड हैं जो रेड ब्लड सेल के अंदर होता है रेड ब्लड सेल यानि RBC जो खून बनाने में मदद करते है| आपके शरीर के सभी अंगों को नियमित रूप से चलाने के लिए हिमोब्लोबीन की आवश्यकता होती है क्योंकि हिमोब्लोबिन में मौजूद पोषक तत्व प्रोटीन के रूप में शरीर के अंगों तक पहुँचते है जिससे शरीर के सभी अंग सामान्य रूप से काम कर पाते हैं|
- किडनी रोगी को संभोग करते समय किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है
- बिना ऑपरेशन और दर्द के किडनी की पथरी को यूरिन के रास्ते बाहर करें
जब किडनी रोगी प्रोटीन लेना बंद कर देता है तो ऐसे स्थिति में शरीर के दूसरे अंग कमजोर पड़ जाते हैं जिसके कारण किडनी फेलियर रोगी के हाथ-पैरों में दर्द, आँखों में कमजोरी जैसे कि कम दिखाई देना, जल्दी थक जाना इसके साथ ही बहुत सारी शारीरिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है| किडनी फेलियर रोगी को लगता हैं कि प्रोटीन नहीं लेने से किडनी खराबी की समस्या ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता|
अब हम आपको बताते है कि किडनी फेलियर रोगी कैसे अपने शरीर में खून की कमी को पूरा कर सकते है|
इसमें कोई दाउट की बात नहीं है कि प्रोटीन लेने से क्रिएटिनिन बढ़ता है लेकिन प्रोटीन नहीं लेने से शरीर में हिमोग्लोबीन यानि खून की कमी भी होती है| आपको बता दें कि किडनी फेलियर रोगी kft की रिपोर्ट के आधार पर प्रोटीन ले सकते हैं| क्योकि kft रिपोर्ट से पता चल जाता है कि किडनी फेलियर रोगी को कितनी मात्रा में प्रोटीन लेने की आवशकता हैं| लेकिन किडनी फेलियर को सीमित मात्रा में ही प्रोटीन लेना चाहिए|
वैसे तो किडनी फेलियर रोगी को light foods लेने की सलहा दी जाती है क्योंकि ज्यादा खाना खाने से किडनी रोगी के लीवर पर ज़ोर पड़ता है और जिससे किडनी फंक्शन प्रभावित होता है इसलिए किडनी फेलियर को बैलेंस डाइट ही लेनी चाहिए| लेकिन हम आपको बता देना चाहते है कि किडनी फेलियर रोगी केवल खाने से ही नहीं बल्कि अपनी डाइट में फल के सेवन से भी खून की कमी को पूरा कर सकते है क्योंकि फल हल्के होते है और इसमें पोषक तत्व भी संतुलित मात्रा में होते है साथ ही फल से खून भी बढ़ता है|
तो चलिये जानते है ऐसे फल के बारे में जिनको खाने से किडनी फेलियर का खून बढ़ता है|
1. सेब
सेब किडनी फेलियर में फायदेमंद होता है| इसके नियमित सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन बनता है| इसके अलावा सेब में कई ऐसे विटामिन हैं, जो शरीर में खून को बढ़ाने का काम करते हैं| इसलिए किडनी फेलियर को अपनी डाइट में सेब को भी शामिल करना चाहिए....
लेकिन ध्यान रहें किडनी फेलियर को सुबह या दोपहर के समय ही सेब का सेवन करना चाहिए|
2. अनानास
अनानास खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उससे कहीं ज्यादा इसके हैल्थ बेनीफिट है| अनानास खाने से किडनी डिटोक्स होती हैं| जिससे किडनी फेलियर रोगी की किडनी फंक्शन अच्छे से काम करता है और खून का फिल्ट्रेशन भी होता है| इसके साथ ही किडनी फेलियर का ब्लड शुगर भी control में रहता है| इसलिए अनानास का संतुलित मात्रा में सेवन करके किडनी फेलियर खून को बढ़ सकते है|
3. जामुन
किडनी फेलियर काले-नीले स्वादिष्ट जामुन का लुफ्त उठाएँ और खून को बढ़ाएँ| जी हाँ, जामुन एंटीऑक्सिडेंट का भण्डार हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं। इसमें सोडियम, पोटेशियम और फास्फोरस की मात्रा कम होती है, जिसके कारण ये किडनी फेलियर के लिए अनुकूल हैं। इसके अलावा यह इम्युनिटी भी बढ़ता है और ह्रदय को मजबूत करने में मदद करता है|
किडनी फेलियर में खून को बढ़ने के लिए आयुर्वेदिक उपचार भी ले सकते है क्योंकि आयुर्वेदिक उपचार से किडनी को किसी भी प्रकारा का साइडिफेक्ट का खतरा नहीं होता है| आयुर्वेदिक औषधियों के साथ बैलेस डाइट में फलों को लेने से आसानी से खून को बढ़ाया जा सकता है| इसलिए आयुर्वेदिक उपचार लेने से किडनी फेलियर खून को बढ़ा सकते है|
अगर आपकी किडनी में कोई भी समस्या है तो इसको अनदेखा न करें और अगर आप अपनी किडनी के लिए इलाज लेना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक इलाज़ सबसे सुरक्षित है क्योंकि आयुर्वेदिक इलाज़ में आपकी किडनी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता| आयुर्वेदिक इलाज़ पूरी तरह प्राकृतिक है, जो अपना काम पूरा Natural तरीके से करता है|
0 Comments