श्रीमती मधुमती चटर्जी कलकत्ता, पश्चिम बंगाल Kidney Patient

मेरी माँ का नाम श्रीमती मधुमती चटर्जी है| हम कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में रहते है| मैंने बचपन से ही अपनी माताजी को किडनी में खराबी के कारण दर्द से तड़पते देखा है| मेरे माताजी को एलोपैथिक इलाज करवाते हुए काफी साल हो चुके थे मेरे हिसाब से वो पिछले 10 सालों से एलोपैथिक दवाइयाँ ले रही थी |

लेकिन पिछले 2 सालों से तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी डॉक्टर ने माताजी को डायलिसिस करवाने तक की सलाह दे दी थी| लेकिन भगवान की कृपा से ना जाने हमें कहीं से कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल के बारे में पता चला और जब से मेरी माताजी ने आयुर्वेदिक दवाइयाँ लेने शुरू की है तब से मेरे माताजी के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है|


वैसे तो शुरुआत से ही मेरे माता जी का एलोपैथिक ट्रीटमेंट चल रहा था| लेकिन हमें लगा शायद एलोपैथिक दवा से माताजी की किडनी की खराबी में सुधार आ जाएगा, लेकिन unfortunately मेरी माताजी की किडनी की खराबी दिन-ब-दिन खराब होती चले गयी थी| समय बीतने के साथ ही माताजी की दवाइयाँ और किडनी की खराबी भी बढ़ती ही चली गई|

मेरे माताजी को पहले कभी कोई बीमारी तो नहीं थी क्योंकि वो खाने-पीने पर बहुत ध्यान रखती थी| एक दिन माँ घर पर काम कर रही कि अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा, दर्द इतना ज्यादा था कि दर्द को सहन कर पाना बहुत ही मुश्किल था उनकी तबीयत खराब होता देख हमने उन्हें जल्दी से नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया| डॉ. ने उनका ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच की लेकिन जांच में सब कुछ नॉर्मल था| डॉ. ने कहा शायद आपकी माताजी के पेट में एसिडिटी बनने के कारण दर्द हुआ होगा और उन्होने एसिडिटी और कुछ पेनकिलर की दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी|

कुछ दिन तक तो माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहा| लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही उनके पेट में फिर से दर्द होने लगा हमारे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसे अचानक क्या हो गया? हम उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में लें गए| डॉ. तुरंत जांच की और जांच की रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने हमें बताया कि आपके माताजी के किडनी में अचानक कोई खराबी आ गयी है जिसे Acute Kidney Failure कहा जाता है| इसके साथ ही डॉक्टर ने यह भी बताया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि कुछ दिनों तक दवा खाने से इसकी किडनी खराबी बिलकुल ठीक हो जाएगी|

best ayurvedic hospital for kidney failure treatment

लेकिन एलोपैथिक दवा लेने से माताजी की तबीयत बिगड़ती ही चली गयी| हमने तो अपने माताजी की ठीक होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी| फिर एक दिन मेरे दिल्ली वाले मामाजी का फोन आया और उन्होने हमें दिल्ली में स्थित कर्मा आयुर्वेदा किडनी हॉस्पिटल के बारे में बताया और जब से माताजी ने आयुर्वेदिक दवाइयाँ ली है तब से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और अब मेरे माताजी पहले से स्वस्थ हो चुके हैं| जिसके लिए हम कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत का धन्यवाद करते है|

Post a Comment

0 Comments