किडनी में संक्रमण किडनी खराबी का एक भाग होता है| जब किडनी में संक्रमण हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपकी किडनी में खराबी आ गई है| जिसके लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले इनके लक्षणों को पहचाने और इसके लिए सही इलाज़ लें| किडनी में संक्रमण अक्सर यूरिन में संक्रमण होने की वजह से होता है| किडनी इन्फेक्शन सामान्य तौर पर तब होता है जब e. coli नाम का बैक्टीरिया किडनी से यूरिन के रास्ते में आ जाता है| और समय पर पेशाब ना जाने की वजह से ब्लैडर के माध्यम से वापस किडनी की तरफ चला जाता है| इससे यूरिन इन्फेक्शन तो होता ही है और बार बार ऐसा होने पर यह किडनी में संक्रमण कर देता है| e. coli बैक्टीरिया आपकी किडनी और यूरिन दोनों में संक्रमण की समस्या को बना देता है जो कि आपके स्वास्थ को भी प्रभावित करता है|
जैसा कि किडनी का काम आपके ब्लड को फ़िल्टर करने का होता है और जब किडनी में संक्रमण हो जाता है तो यह आपके ब्लड को भी संक्रमित कर देती है| किडनी का काम शरीर में फ़िल्टर मशीन की तरह होता है| जो आपके शरीर में बनने वाले टोक्सिंस को शरीर से बाहर करती है और आपके रक्त को साफ़ रखती है| ताकि साफ़ रक्त पूरे शरीर में फ्लो करे और आप स्वस्थ रहें| इसके विपरीत अगर किडनी में कुछ खराबी आ जाती है, तो आपका शरीर अस्वस्थ रहता है| इसलिए जरुरी है कि आपको अपनी किडनी का ध्यान रखना चाहिए| अगर आपको यूरिन जुड़ी कोई भी दिक्कत है तो इसको दूर करने के लिए आप शरीर में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखें और इसके लिए सही इलाज़ लें|
और पढ़े - लिवर खराब होने से क्या खाना चाहिए
किडनी संक्रमण के कारण
किडनी में संकरण होने के कुछ खास कारण होते हैं, जो आपकी किडनी में संक्रमण के खतरे को बढ़ा देते है| जिससे आपकी किडनी के काम में दबाव आता है और आपकी किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती|
1. यूरिनरी कैथेटर
जिन मरीजों को किसी कारण से यूरिनरी कैथेटर लगी हो और उसको लम्बे समय से बदला ना गया हो तो यह भी इन्फेक्शन का कारण हो सकता है| क्योंकि यूरिनरी कैथेटर की वजह से एक ही नली से यूरिन बाहर होती है तो यह यूरिन संक्रमण का कारण बनता है| और जब यूरिन संक्रमण की समस्या लगतार बनी रहे तो यह किडनी में संक्रमण का एक बड़ा कारण होता है|
और पढ़े - किडनी फेल्योर का आयुर्वेदिक इलाज
2. किडनी स्टोन
किडनी में संक्रमण का एक कारण है किडनी में स्टोन की समस्या होना| किडनी में स्टोन की समस्या अक्सर तब हो जाती है जब आप ऐसे आहार का सेवन करते हैं, जो आपके शरीर में प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा को बढ़ा देते हैं| उस पर आपका सही मात्रा में पानी न पीना और यूरिन रोकने की आदत आपकी किडनी में स्टोन की समस्या को बढ़ावा देता है| जिन्हें किडनी में स्टोन की समस्या होती है उन्हें अक्सर यूरिन से जुड़ी परेशानी हो जाती है| जिसमें से एक परेशानी है यूरिन सही से न होना और यूरिन रिलीज न होना किडनी में संक्रमण का कारण होता है|
3. ब्लड शुगर का बढ़ना
ब्लड में शुगर का स्तर अधिक होना आपको डायबिटीज का शिकार बनाता है| जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है उन लोगों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है| जिससे उनकी किडनी में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है| ब्लड शुगर का अधिक बढ़ना किडनी के काम में दबाव डालता है| जिससे किडनी में खराबी आ जाती है और किडनी इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है|
Kidney Failure Treatment Doctor in Ayurveda4. अनावश्यक आहार का सेवन
गलत खान-पान के कारण भी किडनी संक्रमण की समस्या हो जाती है| जब आप अपने आहार में गलत चीज़ों का सेवन करते हैं तो इससे आपका लिया आहार सही से डाइजेस्ट नहीं हो पाता| जिसके कारण शरीर में गंदगी अधिक बढ़ जाता है, और इससे कारण किडनी में संक्रमण की समस्या हो जाती है| किडनी में संक्रमण को दूर करने के लिए जरुरी है कि आप अपने आहार में सही चीज़ों का सेवन करें| ताकि आपका शरीर ऐसे आहार को ठीक से पचा सके और आप किडनी में होने वाले संक्रमण से दूर रहें|
5. किडनी संक्रमण के लक्षण
- शरीर के बगल में एक तरफ दर्द होना
- पीठ के निचले हिस्से में और पेट आस-पास दर्द होना
- हमेशा बुखार जैसी समस्या बने रहना
- ठंड लगना
- शरीर में बहुत कमजोरी महसूस होना
- भूख में कमी होना
- उल्टी होना
- हाथों और पैरों में या आँखों के नीचे सूजन होना
- यूरिन से जुड़ी परेशानी होना
किडनी संक्रमण को दूर करने के लिए घरेलू उपाय
1. दही
रोजाना दोपहर के खाने में दही का सेवन करें, यह आपके शरीर में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया में संतुलन बनाए रखता है| जिससे किडनी में संक्रमण का खतरा नही होता|
2. नींबू पानी
नींबू पानी का सेवन किडनी को डिटॉक्स करने का एक अच्छा साधन है और इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट, किडनी संक्रमण और किडनी स्टोन जैसी समस्या को दूर करता है|
3. बेकिंग सोडा
अगर आप किडनी संक्रमण जैसी समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आप इसके लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें| 1.5 lit. पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसका रोजाना सेवन आपको किडनी संक्रमण जैसी समस्या से बचाता है|
4. हल्दी
दोस्तों हल्दी का प्रयोग हमेशा से एक औषधि के रूप में किया गया है| हल्दी में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो कि किडनी संक्रमण जैसी समस्या हो आपसे दूर रखते हैं|
5. सेब का सिरका
किडनी संक्रमण जैसी समस्या के लिए सेब का सिरका सबसे अच्छा और बेहतर घरेलू उपचार है| इसमें जीवाणुरोधी गुण पाया जाता है जो कि किडनी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है| अगर रोजाना एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलकर उसका सेवन करते हैं तो आपकी किडनी बैक्टीरिया इन्फेक्शन से दूर रहती है|
6. लहसुन
अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन के 2 पीस पानी के साथ लेते हैं तो यह आपकी किडनी को इन्फेक्शन से दूर रखता है साथ ही इसके सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर होती है|
7. अदरक
अगर आप रोजाना एक कप पानी में छोटा सा टुकड़ा अदरक डालकर उसको उबालें और उसका सेवन करें तो यह आपकी किडनी को संक्रमण से तो बचाता ही है साथ ही यह किडनी को साफ़ रखने में भी मदद करता है|
8. सही मात्रा में पानी का सेवन करें
किडनी संक्रमण के खतरे से बचने के लिए जरुरी है कि आप रोजाना 7 से 8 गिलास पानी का सेवन करें| आप जितना अधिक पानी पीयेंगे आपके शरीर में उतना ही गंदगी शरीर से बाहर होगी और आप किडनी संक्रमण के खतरे से दूर रहेंगे|
किडनी संक्रमण का इलाज़
किडनी में आई खराबी को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक इलाज़ लें| क्योंकि यह इलाज़ पूरी तरह प्राकतिक है इसका आपके शरीर में कोई दुष्प्रभाव नहीं होता| अगर आपकी किडनी में कोई भी समस्या है तो इसको अनदेखा न करें और अगर आप अपनी किडनी के लिए इलाज लेना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक इलाज़ सबसे सुरक्षित है| आयुर्वेदिक इलाज़ पूरी तरह प्राकर्तिक है, जो अपना काम पूरा प्राक्रतिक तरीके से करता है| अगर आप किडनी के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उपचार चाहते हैं तो इसके लिए आप कर्मा आयुर्वेदा से संपर्क कर सकते हैं| कर्मा आयुर्वेदा आपको पूरी तरह प्राकर्तिक इलाज देता हैं जिसका आपके शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नही होता और आप डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी तकलीफों से भी दूर रहते हैं|
0 Comments