हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे पेशाब में खून आने के कारण की सही जानकारी| वैसे तो पेशाब में खून आने की समस्या पेशाब के रास्ते में होने वाले संक्रमण की वजह से होती है, लेकिन इसकी और भी कई वजह हो सकती हैं। इसमें किडनी की पथरी से लेकर मूत्राशय तक की पथरी भी शामिल है|लेकिन आप बिल्कुल भी घबराये नहीं, क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम बता रहे है कि पेशाब में खून आने के कारण की सही जनकरियाँ लेकर आप कैसे किडनी स्टोन और पेशाब संबंधी समस्या से खुद को Safe रख सकते है|
पेशाब में खून आने की समस्या को हेमट्यूरीय (Hematuria) के नाम से भी जाना जाता है| यह बीमारी होने के बाद मरीज को तुरंत जांच और इलाज करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए| क्योकि यह बीमारी किडनी से जुड़ी होती है और अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह मरीज की मौत का कारण भी बन सकती है|
और पढ़े - आज जानने की कोशिश करते हैं की Liver Cirrhosis क्या है और इसका आयुर्वेदिक इलाज संभव है
हेमाट्यूरीय दो प्रकार की होती है
- फ़र्स्ट - माइक्रोस्कोपिक हेमाट्यूरीय
- सेकेंड - ग्रौस हेमाट्यूरीय
आइये सबसे पहले जानते है माइक्रोस्कोपिक हेमट्यूरीक के बारे में| इस प्रकार के हेमाट्यूरीय में पेशाब के साथ काफी कम मात्रा में खून निकलता है जिसे आँखों से देख पाना मुश्किल होता है इसलिए इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप का प्रयोग किया जाता है|
सेकेंड है ग्रोस हेमाट्यूरीय – जब पेशाब में बहुत अधिक मात्रा में खून निकलता है तो ग्रोस हेमाट्यूरीय की समस्या होती है | इसमें स्पष्ट रूप से पेशाब के साथ निकलते खून को देखा जा सकता है|
Also Read - Does a natural treatment hold the potential to cure foamy urine permanently
चलिये जानते है पेशाब में खून आने के लक्षण की सही पहचान कैसे करें?
पेशाब में खून आने के कई कारण होते हैं और इसके लक्षण इन्हीं कारणों पर निर्भर करते है लेकिन कुछ सामान्य लक्षण हैं जो पेशाब में खून आने पर दिखाई देते हैं जैसे:-
- कमर में तेज़ दर्द
- पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द
- पेशाब करते समय जलन महसूस होना या फिर अचानक से पेशाब निकल जाना
- अगर पेशाब से ज्यादा खून निकलता है तो पेशाब मार्ग में खून के थक्के भी बन जाते हैं| इससे मार्ग में रुकावट उत्पन्न होती है और पेशाब करते समय तेज़ दबाव और दर्द महसूस होता है|
- तो चलिये अब जानते है पेशाब में खून आने के मुख्य करण को
पहला कारण है किडनी इंफेशन
किडनी में इंफेशन की समस्या होने पर पेशाब से खून निकलने की संभावना बढ़ जाती है| इसके साथ साथ बुखार आना और पेट के किसी एक तरह दर्द की समस्या भी होती है|
दूसरा कारण है यूरेथ्राइटिक (Urethritis)
यूरेथ्राइटिक ये पेशाब मार्ग में एक ट्यूब के आकार जैसा होता है| इस ट्यूब में सूजन आने के कारण पेशाब से खून निकलता हैं| यह समस्या ज़्यादातर उन लोगों में देखी जाती है जिन्हें sexually transmitted diseases होता है|
तीसरा कारण है किडनी स्टोन
किडनी स्टोन की समस्या के कारण भी पेशाब से खून निकल सकता है| स्टोन के कारण किडनी से जुड़ी एक मार्ग रुकावट हो जाती है जिससे तेज़ दर्द भी होता है|
और पढ़े - फैटी लीवर को जल्द से जल्द कैसे ठीक करें
चौथा कारण है मूत्राशय में इंफेशन Urinary Tract infections
मूत्राशय में इंफेशन होने पर पेशाब के साथ खून निकलता है और तेज़ जलन महसूस होती है छोटी छोटी गलतियाँ जैसे कि अनप्रोटेकटेड सेक्स या अंडरवियर के गंदा होने आदि से भी मूत्राशय में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है|
पांचव कारण है Pain killer दवाई लेना
जी हाँ, ऐसे कई पेनकिलर और दूसरी रोगो की दवाइयाँ जो खून पतला करने का कार्य करती हैं| इन दवाइयों के सेवन से भी पेशाब से खून आ सकता है|
छठ कारण है किडनी कैंसर
किडनी में कैंसर की समस्या अक्सर ज्यादा उम्र के लोगों में देखी जाती है| किडनी में कैंसर होने पर पेशाब से खून निकलता है और पसलियों के आसपास तेज़ दर्द महसूस होता है|
Also Read - Why Should I Choose Karma Ayurveda Health Hospital
अंतिम लेकिन सबसे गंभीर कारण है प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट एक ग्रंथि है जो केवल पुरुषों में मौजूद होती है| इस ग्रंथि का आकार बहुत छोटा होता है इसका वजन नॉर्मली 20 ग्राम होता है लेकिन 40 की उम्र पार करते ही इसका आकार बढ़ने लगता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है प्रोस्टेट कैंसर होने पर पेशाब में खून निकलता है और बार बार पेशाब आने की समस्या होती है|
पेशाब में खून निकलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आयुर्वेदिक उपचार भी ले सकते है क्योंकि आयुर्वेदिक उपचार से किडनी को किसी भी प्रकारा का साइडिफेक्ट का खतरा नहीं होता है| आयुर्वेदिक औषधियों के साथ बैलेस डाइट लेने से पेशाब में खून आने वाली समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है!
Ayurvedic Kidney Specialist in India
क्योंकि आयुर्वेदिक इलाज़ में आपकी किडनी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता| आयुर्वेदिक इलाज़ पूरी तरह प्राकृतिक है, जो अपना काम पूरा प्राक्रतिक तरीके से करता है| अगर आप किडनी के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उपचार चाहते हैं तो इसके लिए आप कर्मा आयुर्वेदा से संपर्क कर सकते हैं| तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अब मैं आपसे विदा लेती हूँ और मैं फिर आउंगी एक नए विषय के साथ तब तक के लिए नमस्कार|
0 Comments