हर्बल दवा कैसे कम करती है किडनी रोग को?

दोस्तों, आजकल ज्यादातर समय हम सभी ऐसा खाना खाने पर फोकस करते हैं, जो बनाने में आसान हो और स्वाद से भरपूर हो। फिर ये सेहत के लिए फायदेमंद है या नहीं, यह बात हमारी प्रायॉरिटी लिस्ट में नहीं होती है| अगर ऐसी भूलों के कारण आप भी किडनी संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो यहां जानें उन हेल्पिंग फूड्स और हर्ब्स के बारे में, जो किडनी को क्लीन करने और फिर से हेल्दी बनाने में मदद करेंगी।


चलिये जानते है कि हर्बल दवा कैसे कम करती है किडनी रोग को?

क्या आपको पेशाब करते समय जलन या दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है? अगर हां, तो ये आपके किडनी में किसी तरह के खराबी यानी किडनीके स्वास्थ्य में गड़बड़ी के संकेत हो सकते हैं|

किडनी के स्वास्थ्य में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर यूटीआई यानी पेशाब के संक्रमण, किडनी में पथरी या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है। इससे पहले की आपको किसी तरह की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़े उससे पहले सचेत होने की जरूरत है। ऐसे कई हर्बल दवा हैं, जो किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं|

1. पार्सले (Parsley)के फायदे

पार्सले को अमजोद नाम से जाना जाता है और यह दिखने में हरी धनिया पत्ती जैसा होता है। आमतौर पर पार्सले का उपयोग फूड को गार्निश करने के लिए किया जाता है| वैसे तो पार्सले अपने औषधीय गुणों के कारण बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने का काम करता है। इसमें एपिओल और मिरिस्टिसिन होते हैं किडनी स्टोन से बचाते हैं।

इसें भी बढ़े - दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है

2. हल्दी का सेवन

हल्दी अपने कलर और फ्लेवर दोनों के कारण भोजन को स्वादिष्ट और सेहतमंद बनाती है। हल्दी में ऐंटिइंफ्लामेट्री एंजाइम्स होते हैं और कर्क्यूमिन नाम का यौगिक होता है, जो शरीर में किसी प्रकार की सूजन या दर्द को नहीं बढ़ने देते और किडनी की बीमारी के कारणों को पनपने से रोकते हैं|

एक तरफ जहां हल्दी अपनी खूबियों के कारण हमें किडनी या किडनीकी बीमारी से बचाती है। वहीं अगर किसी को यह बीमारी हो चुकी है तो हल्दी का सेवन बेहद कम करने या ना करने की सलाह भी दी जाती है| क्योंकि इसमें पोटैशियम काफी हाई होता है, जिसे बैलंस करने के लिए किडनी को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

3. मकोय (Makoy) या भमोलन

मकोय के पौधे भमोलन नाम से भी जाना जाता है। यह बेहद छोटे टमाटर जैसी दिखनेवाली रसभरी होती है। मकोय की ना केवल बेरी बल्कि इसके पत्ते और तना भी किडनी से संबंधित रोगों को दूर करने में मदद करता है| वैसे तो आप मकोय का पौधा घर में लगा सकते हैं। मकोय में कई विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं जो किडनी को हेल्दी रखते हैं।

इसें भी बढ़े - दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है|

4. अदरक संवारे किडनी की सेहत

जी हाँ, अगर आप चाहते हैं कि किडनी जीवनभर स्वस्थ बनी रहें तो सबसे पहले शुगर का सेवन कम करें। क्योंकि यह किडनी को बहुत नुकसान पहुंचाती है। अदरक में जिंजरॉल होता है जो ब्लड शुगर को कम करने का काम करता है। रोज के खाने में अदरक का सेवन करने से डायबीटीज होने का खतरा भी बेहद कम हो जाता है।

5. लहसुन और इसकी खूबियां

लहसुन के बारे में पुरानी कहावत है कि इसमें अगर एक गुण और होता तो यह अमृत बन जाता। खैर, Health Experts का मानना है कि लहसुन में एलिसिन नामक इंग्रीडिऐंट होता है, जो ऐंटिफंगल, ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिइंफ्लामेट्री मेडिसिन के रूप में काम करता है।

6. ऐसे काम करता है लहसुन

अपने औषधीय गुणों के कारण लहसुन हमारी किडनी को harmful Toxins फिल्टर करने में मदद करता है। ताकि किडनी के साथ ही पूरी बॉडी फिट बनी रहे| इसके साथ ही लहसुन यूरिन की मात्रा बढ़ाकर बॉडी में सोडियम की मात्रा को मेंटेन रखने का काम करता है।

7. दालचीनी

इस herbal Medicine का नाम तो दालचीनी है लेकिन इसमें ना दाल होती है और ना ही चीनी। यह स्वीट और स्पाइसी हर्ब है, जो बॉडी में ग्लूकोज के लेवल को मैनेज करने का काम करता है। खाने में अक्सर दालचीनी का उपयोग डायबीटीज को कंट्रोल करने और किडनी डैमेज को रोकने का काम करता है। लेकिन इसका रोज उपयोग लिवर को डैमेज भी कर सकता है।

8. सेलेरी की जड़

हमारी किडनियाँ तभी सेहतमंद रह पाती हैं, जब हमारे शरीर में पोटैशियम और सोडियम का बैलंस हो। सेलेरी में ये दोनों ही तत्व संतुलित मात्रा में होते हैं। इसकी जड़ में लिक्विड कंटेंट होता है, जो यूरिन की मात्रा बढ़ाकर किडनी को क्लीन करने का काम भी करता है। हेल्थ ऐक्सपर्ट्स का कहना है कि यह यूटीई और किडनी इंफेक्शन से भी बचाता है।

9. बनी रहेगी किडनी की सेहत

यहां बताई गई हर्ब्स को अगर आप अपनी डेली डायट में उपयोग करते हैं तो आपको जीवन में कभी भी किडनी संबंधी समस्याएं नहीं होगीं। बस आपको जरूरत है यह जानने की कि कितनी मात्रा में आपको इन हर्ब्स का सेवन करना है। आप हर दिन इनमें से किसी एक हर्ब का इस्तेमाल अपने खाने में कर सकते हैं। इससे बॉडी को पूरा पोषण भी मिलेगा।

अगर आप किडनी रोगी है तो इन हर्बल दवा को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

अब आप समझ ही गए होंगे कि ये सभी हर्बल दवा कितने फायदेमंद है किडनी रोग से बचाव करने के लिए| किडनी को हमेशा के लिए स्वस्थ रखने के लिए आप इन हर्ब्सल दवा का सेवन कर सकते है| आप खराब किडनी को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार भी ले सकते है क्योंकि आयुर्वेदिक उपचार से किडनी को किसी भी प्रकार का साइडिफेक्ट का खतरा नहीं होता है| आयुर्वेदिक औषधियों के साथ बैलेस डाइट में फलों को लेने से आसानी से खून को बढ़ाया जा सकता है| इसलिए आयुर्वेदिक उपचार लेने से किडनी फेलियर खून को बढ़ा सकते है|

Ayurvedic kidney treatment in India

अगर आपकी किडनी में कोई भी समस्या है तो इसको अनदेखा न करें और अगर आप अपनी किडनी के लिए इलाज लेना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक इलाज़ सबसे सुरक्षित है| क्योंकि आयुर्वेदिक इलाज़ में आपकी किडनी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता| आयुर्वेदिक इलाज़ पूरी तरह प्राकर्तिक है, जो अपना काम पूरा प्राक्रतिक तरीके से करता है|

अगर आप किडनी के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उपचार चाहते हैं तो इसके लिए आप कर्मा आयुर्वेदा से संपर्क कर सकते हैं| तो आज के लिए सिर्फ इतना ही अब मैं आपसे विदा लेता हूँ और मैं फिर मिलूँगा एक नए विषय के साथ तब तक के लिए नमस्कार...

Post a Comment

0 Comments