रघुनाथ ठाकुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश किडनी में खराबी के कारण दर्द से तड़पते - Raghunath Thakur Azamgarh, Uttar Pradesh Suffering From Pain Due To Kidney Failure

मेरे पिता का नाम श्री रघुनाथ ठाकुर है| हम आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में रहते है| मैंने बचपन से ही अपने पिताजी को किडनी में खराबी के कारण दर्द से तड़पते देखा है| मेरे पिताजी को एलोपैथिक इलाज करवाते हुए काफी साल हो चुके थे मेरे हिसाब से वो पिछले 20 सालों से एलोपैथिक दवाइयाँ ले रहे थे, लेकिन पिछले 2 सालों से तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी डॉक्टर ने पिताजी को डायलिसिस करवाने तक की सलाह दे दी थी| लेकिन भगवान की कृपा से ना जाने हमें कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल के बारे में पता चला और जब से मेरे पिताजी ने आयुर्वेदिक दवाइयाँ लेने शुरू की है तब से मेरे पिताजी के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है|


वैसे तो शुरुआत से ही मेरे पिता जी का एलोपैथिक ट्रीटमेंट चल रहा था| लेकिन हमें लगा एलोपैथिक दवा से पिताजी की किडनी की खराबी में सुधार आ जाएगा लेकिन दुर्भाग्यवंश पूर्ण मेरे पिता की किडनी की खराबी दिन-ब-दिन खराब होती चले गयी थी| समय बितता गया पिताजी की दवाइयाँ और किडनी की खराबी भी बढ़ती ही चली गई|

Also Read - कैसे Diabetes Patients की kidney failure हो जाता है

मेरे पिताजी को पहले कभी कोई बीमारी तो नहीं थी क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की बुरी आदत नहीं थी वो शराब और गुटखा तो दूर की बात है वो कभी मीठी सुपारी तक नहीं खाते थे| एक दिन मेरे पिता जी अपने दफ्तर पर काम कर रहे थे कि अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा, दर्द इतना ज्यादा था कि दर्द को सहन कर पाना बहुत ही मुश्किल था उनकी तबीयत खराब होता देख उनके दफ्तर के सहकर्मी में उन्हें जल्दी से नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया| डॉ. ने उनका ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच की लेकिन जांच में सब कुछ नॉर्मल था| डॉ. ने कहा शायद आपके पिताजी के पेट में एसिडिटी बनने के कारण दर्द हुआ होगा और उन्होने एसिडिटी और कुछ पेनकिलर की दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी|

कुछ दिन तक तो पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहा| लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही उनके पेट में फिर से दर्द होने लगा हमारे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसे अचानक क्या हो गया? हम उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में लें गए| डॉ. तुरंत जांच की और जांच की रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने हमें बताया कि आपके पिताजी के किडनी में अचानक कोई खराबी आ गयी है जिसे Acute Kidney Failure कहा जाता है| इसके साथ ही डॉक्टर ने यह भी बताया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि कुछ दिनों तक दवा खाने से इसकी किडनी खराबी बिलकुल ठीक हो जाएगी|

Also Read - डॉक्टर की सलाह: बढ़ता ब्लड शुगर और बढ़ता ब्लड प्रेशर बनता है आपकी किडनी में खराबी की वजह

लेकिन एलोपैथिक दवा लेने से मेरे पिताजी की तबीयत बिगड़ती ही चली गयी| हमने तो अपने पिताजी की ठीक होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी| फिर एक दिन मेरे दिल्ली वाले भाई साहब का फोन आया और उन्होने हमें दिल्ली में स्थित कर्मा आयुर्वेदा किडनी हॉस्पिटल के बारे में बताया और जब में मेरे पिताजी ने आयुर्वेदिक दवाइयाँ ली है तब से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और अब मेरे पिताजी पहले से स्वस्थ हो चुके हैं| जिसके लिए हम कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत का धन्यवाद करते है|

Contact with Doctor - Kidney Treatment by the Ayurvedic Specialist in India

Post a Comment

0 Comments