किडनी रोग बच्चों को भी प्रभावित करता है - Kidney Disease Affects Children Too

जिस प्रकार शरीर की गंदगी को हम रोज़ाना नहाकर निकाल देते हैं, ठीक उसी प्रकार किडनी शरीर के अंदर मौजूद विषैले पदार्थ को पेशाब के रास्ते निकालने का काम करती है। किडनी शरीर के टॉक्सिन्स और बेकार चीज़ों को बाहर निकाल हमें स्वस्थ रखती है । हम सभी के शरीर में दो किडनी होती हैं लेकिन क्या आप जानते है कि हमारी एक किडनी सारी जिंदगी सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सक्षम होती है।

किडनी हमारे शरीर के अनावश्यक कचरे को बाहर निकालकर हमें स्वस्थ रखने का काम करती है। हाल के वर्षों में डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि दुनिया भर के सैकड़ों लोगों जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, इस रोग से प्रभावित हैं। किडनी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल मार्च के दूसरे गुरूवार को ‘वर्ल्ड किडनी डे’ मनाया जाता है।

 

यह लोगों में किडनी की बीमारियों की समझ, निवारक व्यवहार के बारे में जागरूकता, जोखिम कारकों के बारे में जागरूकता और किडनी की बीमारी के साथ कैसे रहना है, इसके बारे में जागरूकता को बढ़ायेगा। हम ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि हम किडनी की अच्छी सेहत चाहते हैं। प्रतिवर्ष यह किसी थीम पर आधारित होता है और इस वर्ष की थीम है ‘बच्चों में किडनी रोग: बचाव के लिए जल्द प्रतिक्रिया करें!’ 

किडनी की बीमारी बच्चों को कई तरह से प्रभावित करती है जिसमें इलाज किये जाने वाले विकारों के साथ ही जीवन को खतरे में डालने वाले लंबे समय वाले परिणाम शामिल हैं। बच्चों में बढ़ते अस्वस्थ्य जीवन के चलते उनकी किडनियों पर खतरा मंडरा रहा है। बच्चों में होने वाले मुख्य किडनी डिसीज –

Also Read - Vegetables for High creatinine Maintain In the Healthy Way


नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम

यह एक आम किडनी की बीमारी है। पेशाब में प्रोटीन का जाना, रक्त में प्रोटीन की मात्रा में कमी, कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर और शरीर में सूजन इस बीमारी के लक्षण हैं।

वैसे तो नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम रोग से हर उम्र के लोग प्रभावित हो सकते है, लेकिन यह रोग बच्चों में देखा जाता है। उचित उपचार से रोग पर नियंत्रण होना और बाद में पुन: सूजन दिखाई देना, यह सिलसिला सालों तक चलते रहना यह नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम की विशेषता है। 

लम्बे समय तक बार-बार सूजन होने की वजह से यह रोग मरीज और उसके पारिवारिक सदस्यों के लिए एक चिन्ताजनक रोग है। सरल भाषा में यह कहा जा सकता है की किडनी शरीर में छन्नी का काम करती है, जिसके द्वारा शरीर के अनावश्यक उत्सर्जी पदार्थ अतिरिक्त पानी अर्थात पेशाब द्वारा बाहर निकल जाते हैं। 

नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम में किडनी के छन्नी जैसे छेद का आकार बड़ा हो जाने के कारण अतिरिक्त पानी और उत्सर्जी पदार्थों के साथ-साथ शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन भी पेशाब के साथ निकल जाते हैं, जिससे शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है और पूरे शरीर में सूजन आने लगती है। रेड ब्लड सेल्स में लिम्फोसाइट्स के कार्य की खामी के कारण यह रोग होता है ऐसी मान्यता है। 

इस बीमारी के 90 प्रतिशत मरीज बच्चे होते हैं जिनमें नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम का कोई निश्चित कारण नहीं मिल पाता है लेकिन इसे प्राथमिक या इडीओपैथिक नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम भी कहा जाता हैं।

Also Read - All types of kidney problems and their symptoms

वेसिको यूरेटेरिक रिफ्लक्स (वीयूआर) – यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मूत्र मूत्राशय से पीछे की तरह धकेलता है जो किडनी की ओर प्रवाहित होने लगता है जिससे किडनी पर ज़ोर पड़ता है| जिसके कारण नेफ़्रोटिक सिंड्रोम की समस्या होती है|


वीयूआर

ऐसा नहीं की छोटे बच्चे ही बिस्तर पर पेशाब करते है लेकिन कभी-कभी नेफ़्रोटिक सिंड्रोम के कारण बड़े बच्चे भी बिस्तर खराब कर देते हैं। ऐसे में उन्हें वेसिको यूरेटेरिक रिफ्लक्स या वीयूआर की होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। 

यह वह रोग है, जिसमें (वाइल यूरिनेटिंग) यूरिन वापस किडनी में आ जाती है। वीयूआर में शिशु बार-बार पेशाब में संक्रमण (यूटीआई) का शिकार होते है और इसके कारण उन्हें बुखार आता है। आमतौर पर फिजिशियन बुखार कम करने के लिए एंटीबायोटिक देते हैं लेकिन वीयूआर धीरे-धीरे दूसरे आर्गन को डैमेज करता रहता है। 

वीयूआर नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में होने वाली एक आम समस्या है, लेकिन इससे बड़े बच्चे और वयस्क भी प्रभावित हो सकते हैं| एक अध्ययन में पाया गया कि सौ नवजात शिशुओं में से एक या दो शिशु वीयूआर की समस्या से पीडि़त होते हैं। 

जबकि नवजात शिशुओं पर किए गए शोध से यह स्पष्ट हुआ हैं कि वीयूआर से प्रभावित बच्चे के भाई या बहन में से 32 प्रतिशत में यह समस्या देखी गई है। वीयूआर एक आनुवांशिक रोग है। अगर शुरुआती दौर में वीयूआर का इलाज किया जाए तो आसानी से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन बाद की स्टेज में यह किडनी फेलियर और ट्रांसप्लांट का मुख्य कारण बनता है।

Also Read - Ayurveda do for kidney disease treatment


यूटीआई

बच्‍चों की किडनी में संक्रमण बहुत आम चुका है। इसे मूत्र संक्रमण यानी यूरीनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन (यूटीआई) के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर इसके लिए ई. कोली नामक जीवाणु जिम्‍मेदार होता है।

बच्चों में यूटीआई को डायग्नोज करना कठिन होता है। उपचार न कराया जाए तो आयु बढ़ने के साथ लक्षण भी बढ़ने लगते है जैसे नींद में बिस्तर गीला करना, उच्च रक्तचाप, यूरिन में प्रोटीन आना, किडनी फेलियर। लड़कियों में इसके होने की आशंका लड़कों से दोगुना होती है। अगर यूटीआई का उपचार समय पर नहीं कराया गया तो किडनी के ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसे रिफ्लक्स नेफ्रोपैथी कहा जाता है। 

जब यूरिन का बहाव उल्टा होता है तो किडनी पर सामान्य से अधिक दबाव पड़ता है। किडनी में संक्रमण बढ़ने पर इसे बिलकुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे किडनी के उतकों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। इससे उच्च रक्तचाप और किडनी फेलियर होने का खतरा अधिक हो जाता है।


क्रोनिक किडनी डिसीज

किडनी क्रोनिक डिसीज का मतलब है कि आप की किडनी ख़राब है और ब्लड को सही तरीके से फ़िल्टर नहीं कर सकती है। इसी ख़राबी की वजह से आपके शरीर में अपशिष्टों का जमाव हो सकता है। इसकी वजह से आपको अन्य समस्याएं भी हो सकती है ,जो आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक होती हैं। मधुमेह और उच्च रक्तचाप CKD के सामान्य कारण हैं। किडनी कई वर्षो में धीरे धीरे ख़राब होती है। बीमारी बहुत गंभीर होने से पहले तक कई लोगों को इसके लक्षणों का भी पता भी नहीं चलता है।

Also Read - Ayurveda cure Nephrotic syndrome

यह शिशु में बर्थ डिफेक्ट यानि जन्म से पूर्व ही किडनी का ठीक से विकसित न होना (शिशु केवल एक किडनी के साथ या किडनी की असामान्य संरचना के साथ पैदा हो), आनुवांशिक रोग (जैसे पॉलिसिस्टिक किडनी डिसीज), इंफेक्शन, नेफ्रोटिक सिंड्रोम (ऐसे लक्षणों का समूह जिसमें यूरिन में प्रोटीन और शरीर में पानी की कमी और शरीर में नमक प्रतिधारणा जो यह किडनी डैमेज का संकेत है), सिस्टेमिक डिसीज (जिसमें किडनी के साथ ही शरीर के कई अंग शामिल हों जैसे फेफेड़े), यूरिन ब्लॉकेज आदि शामिल है।

Ayurvedic treatment doctor for the nephrotic syndrome in the child

जन्म से लेकर चार वर्ष तक बर्थ डिफेक्ट और आनुवांशिक रोग किडनी फेलियर का कारण बनते हैं। पांच से चौदह वर्ष की आयु तक किडनी फेलियर का मुख्य कारण आनुवांशिक रोग, नेफ्रोटिक सिंड्रोम और सिस्टेमिक डिसीज बनता है।


किडनी रोग के लक्षण

  • चेहरे पर सूजन
  • भूख में कमी, मितली, उल्टी
  • उच्च रक्तचाप
  • पेशाब संबंधित शिकायतें, झांग आना
  • रक्त अल्पता, कमजोरी
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • शरीर में दर्द, खुजली, और पैरों में ऐंठन

ये सभी किडनी की बीमारियों की सामान्य शिकायतें हैं। मंद विकास, छोटा कद और पैर की हडिड्यों का झुकना आदि, किडनी की ख़राबी वाले बच्चों में आम तौर पर देखा जाता है।

Post a Comment

0 Comments