कैसे सेलिब्रेट करें नया साल किडनी रोगी - How To Celebrate New Year Kidney patient - 2022

कैसे सेलिब्रेट करें नया साल किडनी रोगी - How To Celebrate New Year Kidney patient 2022

दिसम्बर का महिना आते ही सभी को नया साल यानी 1 जनवरी आने का बेसब्री से इंतजार रहता है| पश्चिमी देशों में नये साल के आगमन में विशेष प्रकार के समारोहों का आयोजन किया जाता हैं| क्रिस्मस के बाद से यूरोपीय देशों में लगभग एक हफ्ते पहले ही नये साल की तैयारी जोरों-शोर से की जाती है क्योंकि नये साल के आगमन को यूरोपीय लोग एक फेस्टिवल के रूप में सेलिब्रेट करते हैं|


भारतीय संवत के आधार पर 1 अप्रैल से नया साल का शुभारम्भ होता है| लेकिन जैसे आप सभी जानते ही होगे कि अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 साल राज किया था और साथ ही वैश्वीकरण के कारण भी आज सम्पूर्ण विश्व में 1 जनवरी को ही नया साल मनाया जाता है|

नया साल सभी के जीवन में नयी उम्मीद और संकल्प लेकर आता हैं| नया साल केवल एक कलेंडर के महीनों का ख़त्म होना या पुराना साल ख़त्म होने तक सिमित नहीं है| 31 दिसम्बर की सुबह से रात तक बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग नये साल को सेलिब्रेट करने की तैयारी में लगे रहते हैं| हमारे बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो शारीरिक रूप से स्वस्थ तो नहीं होते क्योंकि वो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते हैं और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो किडनी की खराबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं| साथ ही आपमें से कुछ ऐसे लोग भी होगे जो किसी बीमारी या किडनी की समस्या से परेशान होंगे और सोच रहें होगे कि इस साल हम लोग नया साल कैसे सेलिब्रिट करेंगे| आप बिल्कुल भी घबराएँ नहीं क्योंकि हम आपको बताने जा रहें हैं कि किडनी के रोगी भी नया साल का सेलिब्रेशन बहुत अच्छे तरीके से एंजॉय कर सकते हैं| बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई जा रही बातों को फोलों करना पड़ेगा|

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आने वाले नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए 31 दिसम्बर की रात में आयोजित होने वाली पार्टी में बच्चों से लेकर बुढ़ें और यहाँ तक की ऐसे लोग भी झुमने और नाचने को बेताब रहते हैं जो किडनी की समस्या से पीड़ित हैं| ऐसे स्थिति में किडनी की बीमारी से पीड़ितों के स्वास्थ्य के लिए देर रात तक घुमाना फिरना और नाचना काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं इसलिए किडनी के रोगी को 31 दिसम्बर की पार्टी में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है|

शराब का सेवन न करें:-

ऐसे किडनी रोगी जो गंभीर रूप से किडनी की बीमारी से पीड़ित है| उन्हें किसी भी हाल में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकतर ऐसा देखा जाता हैं कि 31 दिसम्बर की रात को आयोजित होने वाली पार्टी में शराब का सेवन किया जाता हैं | आपके दोस्त और सगे संबंधी आपको जोर देते है कि कोई नहीं ले लों एक दिन शराब पीने से कुछ नहीं होता और ऐसा करने से किडनी ख़राब होने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है इसलिए किडनी रोगी को नये साल की किसी भी पार्टी में शराब का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए|

Read Also This - Eating Healthy Diet on Christmas day

देर रात तक बाहर न घूमें:-

31 दिसम्बर के दिन बहुत से लोग नये साल के आगमन में रात भर बाहर घूमते हैं| आप सभी तो जानते ही होंगे कि दिसम्बर में कितनी जोरों की ठण्ड पड़ती है और ऐसे में रात भर बाहर घुमाना किडनी रोगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है| क्योंकि ठण्ड के कारण किडनी रोगी के शारीर में सूजन आ सकती हैं इसलिए किडनी के रोगी को पार्टी ख़त्म होने से पहले ही घर आकर आराम करना चाहिए|

दवाई लेना बिल्कुल न भूलें:-

नया साल सभी के लिए ख़ास होता हैं क्योंकि यह आता भी तो पुरे एक साल के बाद है| अधिकतर ऐसा देखा जाता हैं नये साल की पार्टी में बहुत से लोग इतने मशगूल हो जाते है कि एक बार के लिए भूल जाते है कि वो किडनी की बामारी से पीड़ित है| ऐसा करना किडनी रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं क्योंकि 31 दिसम्बर की पार्टी के चक्कर में किडनी रोगी अपनी दवाई खाना भी भूल जाते है| जिससे किडनी रोगी की समस्या अधिक बढ़ सकती हैं इसलिए हमारा किडनी रोगी को सलाह हैं कि वो नया साल को भी सेलिब्रेट करें लेकिन दवाई खाना बिल्कुल भी न भूलें|

Read Also This Post - 8 Tips For A Healthy Christmas Season

हाथ पैरों को जरुर धोएं:-

अधिकतर ऐसा देखा जाता हैं कि 31 दिसम्बर की पार्टी से आकर सभी इतना थक जाते हैं कि बिना हाथ मुहं धोएं ही सो जाते हैं किडनी के रोगी ऐसी गलती भूलकर भी न करें क्योंकि ऐसा करने से आपके शारीर में बैक्टीरिया फ़ैलने की सम्भावन अधिक बढ़ जाती है जो काफी हद तक आपकी किडनी को भी प्रभित कर सकती हैं इसलिए किडनी रोगी नये साल के सेलिब्रेशन के बाद घर पहुंचकर सबसे पहले हाथ-पैरों और चहरे को गुनगुने पाने से साफ़ करके धोएं|

किडनी रोगी हमारें द्वारा बताएं गए सुझावों का पालन करें और आने वालें नये साल को सावधानी के साथ सेलिब्रेट करें| नए साल में किडनी को स्वस्थ रखने का संकल्प लें|

Post a Comment

0 Comments