3 महीनो मे Creatinine Level 10.20 mg/dl से घट कर 4.30 mg/dl तक पहुंचा

हेल्लो दोस्तों कैसे हो में नीरज कुमार उत्तर प्रदेश खेर से belong करता हूँ | मेरी माता जी बहुत दिनो से बीमार चल रही थी. उन्हें डायबिटीज़ ओर blood pressure की प्रॉब्लम काफी लम्बे टाइम से थी | जिस से उनकी लगातार medicines doctor द्वारा चलाई जा रही थी | इसके साथ मेरी माता की age भी काफी ज्यादा है. इस कारण भी उन्हें कोई न कोई physical problem बनी रहती है.

उन की physical condition को देख कर डॉक्टर ने माताजी को काफी परहेज बता रखे थे खाने पीने के लिए. But माताजी कोई परहेज नहीं रखती थी अपने खाने पीने में, जिस से उन की तबियत अक्सर ख़राब हो जाती थी. हम सब भी अपनी माँ को बहुत जोर देकर बोलते थे, की तुम्हे परहेज रखना है अपने खाने पीने में, क्यूंकि अगर तुम कुछ भी खा लोगी तो तुम्हारा BP ओर डायबिटीज का लेवल increase हो जायेगा, जिस से तुमे problem face करनी होगी.

लेकिन इस के उल्टा ही हमारी माताजी हमें यह कह कर झड़प लगा देती की तुम कोन हो मुझे ज्ञान देने वाले, अब जब मरना ही है तो क्यों डेली मर - मर कर जियूं. इस लिए माताजी परहेज नहीं रखती थी. ओर जो दिल करता वहा खा लेती थी.

एक दिन की में आपको बात बताता हूँ, एक दिन मेरी माँ पार्क घुमने गई मेरे बच्चो के साथ ओर अचानक से पार्क में चलते -चलते उन्हें चक्कर आ गया ओर, निच्चे गिर गई, फिर वंहा आसपास घुमने वालो ने मेरी माँ को उठाया ओर, बच्चो से घर फ़ोन करने को कहा, जैसे ही मुझे पता लगा मेरी माँ पार्क में बेहोश हो गई है, में जल्दी से वंहा पहुंचा ओर माँ को घर बच्चो के साथ लेकर आया.

ओर पढ़े - देवेश पांडे मीठा खाने का शोक बना किडनी खराबी का कारण

ओर नजदीक nursing home लेकर गया जन्हा कुछ टेस्ट उन्होंने किये, जिस में यूरिया, potassium, sodium increase मिला. उन्होंने मुझे किसी बड़े hospital जाने के लिए कहा की वहा जाकर इनके ओर टेस्ट करवाओ ओर इनकी पूरी तरह जाँच हो पाए. तब जा के इन का सही इलाज हो पायेगा.

में अगले दिन बड़े हॉस्पिटल उन्हें लेकर गया, जन्हा उनके टेस्ट दुबारा हुए, जिस में उनका creatinine भी बड़ा मिला 7.8 Mg/dl तक, डॉक्टर ने immediately dialysis करने को कहा, ओर इस के साथ यह भी बोला कि सही तरीके से इन्होने अपनी डाइट मेन्टेन नहीं की है, जिस कारण इनको यह problem हो गई है. फिर हमने माताजी का डायलिसिस करवाया जो उन के लिए काफी painful था. उसके बाद यह process लगातार चलने लगा, ओर month में 4 times dialysis होने लगा, जिस के चलते माताजी की तबियत काफी ख़राब रहने लगी, ओर उनका धीरे – धीरे creatinine level 10.20 mg/dl तक आ पहुंचा, जिस से उन्हें उल्टी, चक्कर, आँखों के निचे सूजन आने लगी.

इन सब चीजों को देख कर हम काफी परेशान रहने लगे, ओर कोई दूसरा रास्ता search करने लगे, जिस से में अपनी माताजी को इस परेशानी से बचा सकूँ.

फिर एक दिन में internet पर search करा रहा था की कोई आयुर्वेद में बेस्ट डॉक्टर इंडिया में है, जो मेरी माँ को डायलिसिस से बचा सके. तब मुझे एक वेबसाइट मिली doctor पुनीत kidney specialist, जो की आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से ओर बिना डायलिसिस के creatinine कम करते है ओर पेशेंट को एक जिंदगी प्रदान करते है.

मैंने सारा process website पर read किया ओर उन से मिलने उन के clinic चला गया. ओर उन को पुरानी ओर current रिपोर्ट माताजी की दिखाई. उन्होंने आश्वाशन दिया की तुम्हारी माताजी ठीक हो जाएगी, बस आपको हमारी ayurvedic medicine ओर डाइट सही ढंग से follow करना होगा 3 months. तब जा के आप का creatinine कम होगा.

जैसा डॉक्टर ने बताया वैसा मेरी माँ ने फॉलो किया टाइम से मेडिसिन ली ओर diet को सही ढंग से लिया, अब अपनी नहीं चलाई क्यूंकि अब मालूम हो गया था की सही ढंग से परहेज न करो तो, क्या हो सकता है शरीर के साथ.

तीन महीनो तक लगातार मेरी माँ ने proper ढंग से डाइट ओर medicine ली, जिसका नतीजा यह हुआ की उनका creatinine level 10.20 mg/dl से घट कर 4.30 mg/dl तक हो गया. अब उन्हें चक्कर आना ओर उल्टी आना बंद हो गया था. यह सब देख कर हमें काफी खुशी हुई | जिस के चलते हम ने current टेस्ट करा कर हमने दुबारा डॉक्टर पुनीत को दिखाए, उस के बाद उन्होंने कहा इसी तरह आपका creatinine कम होता चला जायेगा ओर एक नार्मल रेंज में आ जायेगा | अब माताजी को पूरा एक साल हो गया है, अब उन की तबियत बिल्कुल ठीक है, सही तरीके से खा पि लेती है, ओर घुमने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है.

दोस्तों मैंने यह आपको अपनी जानकारी दी है की किस तरह kidney problem को ayurvedic ट्रीटमेंट से ठीक किया जा सकते है. अगर आप में से भी कोई इस तरह problem में ओर कोई idea नहीं है की कैसे इस problem को solve करें, तो आप मेरी तरह ही, doctor Puneet किडनी specialist से कांटेक्ट करें, I am sure that, वो आपकी problem को सही ढंग से resolve करेंगे. तो दोस्तों मेरे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद्.

Post a Comment

0 Comments