World kidney Day 2022: अत्याधुनिक दुनिया में बढ़ रहे हैं किडनी के रोगी कैसे करें इसकी रोकथाम आयुर्वेदा के साथ

देश की पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा ने कई असाध्य रोगों व संकट के समय पूरी दुनिया के लिए वरदान साबित हुई है। कोरोना महामारी में भी आयुर्वेद ने विश्व भर के लोगों को सहारा दिया। इसी आयुर्वेद चिकित्सा ने अब किडनी रोगियों के लिए उम्मीद की नई किरण जगा दी है| कर्मा आयुर्वेदा के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पुनीत ने 1,50,000 किडनी के मरीजों को डायलिसिस के झंझट से भी छुटकारा दिला दिया है। किडनी फेल्योर की स्थिति में पहुंच चुके कई मरीज अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। आयुर्वेद की दवा किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले घातक तत्वों को भी बेअसर करती है| कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल द्वारा “विश्व किडनी दिवस” के अवसर पर आयुर्वेद उपचार पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किडनी के उपचार में इसके प्रभाव पर चर्चा की गई|

Read Also This - polycystic kidney disease treatment in ayurveda

भारत में हर साल तकरीबन 2 लाख लोगों किडनी से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि शुरुआती स्टेज में इस बीमारी का पता ही नहीं लगता। दोनों किडनियों के 60 प्रतिशत डैमेज हो जाने के बाद शरीर पर इसके लक्षण नजर आने शुरू होते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किडनी से प्रभावित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तो किडनी से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए नियमित रूप से जांच और एक हेल्दी लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है।




वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम

वर्ल्ड किडनी डे हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम है 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' मतलब किडनी का स्वास्थ्य जरूरी है।


वर्ल्ड किडनी डे का उद्देश्य

दुनिया भर में “विश्व किडनी दिवस” पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां और उसे हेल्दी रखने के तौर-तरीकों और खानपान के बारे में बताया जाता है। जिससे तेजी से बढ़ती इस समस्या को रोका जा सके। शहरी इलाकों में तो लोग इसे लेकर थोड़े जागरूक हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में किडनी हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाना इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद होता है|


कैसे पता चलेगा कि आपकी किडनी खराब हो रही है

किडनी की बीमारी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते तब तक आसानी से इसकी खराबी का कुछ भी पता नहीं चल पता लेकिन आपको किडनी खराबी के ऐसे लक्षण महसूस हो सकते हैं जैसे :-

  1. थकान
  2. नींद न आना
  3. अपर्याप्त भूख
  4. मांसपेशियों में ऐंठन
  5. सूजे हुए पैर / टखने
  6. सूखी, पपड़ीदार त्वचा
  7. बार-बार पेशाब आना, विशेष रूप से देर रात में।
Read Also This - child nephrotic syndrome treatment in ayurveda

किडनी फेलियर होने की लक्षण:-

  1. जी मिचलाना
  2. उल्टी
  3. भूख में कमी
  4. मूत्र उत्पादन में परिवर्तन
  5. शरीर में तरल की अधिकता
  6. एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं में कमी)
  7. सेक्स ड्राइव में कमी

विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आज हम आपको के कुछ ऐसे आयुर्वेदिक सुपरफूड के बारे में बताएँगे, जो आपकी किडनी का ख्याल रख सकते हैं -

किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे शरीर के ठीक तरीके से काम करने में हमारी सहायता करती है। किडनी का मुख्य कार्य यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड कई वेस्ट मटेरियल से हमारे ब्लड को फिल्टर करना है। ये सभी वेस्ट मटेरियल हमारे ब्लैडर में पहुंचते हैं और यूरिन के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

पर जब हमारी किडनी बेहतर ढंग से काम नहीं करती, तो हमें कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों को किडनी की समस्या होने के बाद भी अंदाजा नहीं लग पाता जिसके कारण जान पर भी बन जाती है। इसलिए किडनी की समस्याओं को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।


आज के समय में किडनी की समस्याओं से निपटने के लिए कई चिकित्सा मौजूद है:-

आयुर्वेद हमें किडनी की खराबी से छुटकारा दिला सकता है? क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोगो ने आयुर्वेद को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लिया है। यह कई रोगों से हमें निजात दिलाने में सक्षम है। चलिए विश्व किडनी दिवस पर जानते हैं कि क्या किडनी की समस्या में आयुर्वेदिक उपचार आपके काम आ सकता है! अगर हां तो आखिर कैसे?


किडनी और आयुर्वेद

आयुर्वेद के अनुसार शरीर में पित्त के स्तर में असंतुलन के कारण किडनी की समस्या होती हैं। हालांकि एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक हैं स्वस्थ आहार लेना, अपनी जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना और योगा जैसी गतिविधियों में शामिल करना, मोटापे को नियंत्रित रखना, धूम्रपान और शराब पीने जैसी आदतों पर कंट्रोल करना इत्यादि| ये किडनी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है।

असल में आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियों का उल्लेख है, जो आपकी किडनी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

Read Also This - ayurvedic treatment for kidney cyst

आयुर्वेदिक फूड्स जो आपकी किडनी के स्वास्थ्य के लिए हैं फायदेमंद

अनानास

यह खास फल आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। अनानास पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें बहुत ही सीमित मात्रा में पोटेशियम और ज्यादा फाइबर होता है जिसकी वजह से यह किडनी के लिए सेहतमंद फल है। किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को इसका सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें ब्रोमलेन होता है जो इसमें फायदेमंद माना जाता है।

लाल अंगूर

लाल अंगूर सिर्फ देखने में ही सुन्दर नहीं होते, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद पौष्टिक आहार हैं क्योंकि इनमें विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट भी संतुलित मात्रा में होती है। इसके साथ ही, लाल अंगूर एक किडनी फ्रेंडली फ्रूट है, क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा न के बराबर होती है।इसलिए लाल अंगूर का सेवन करना किडनी रोगी के लिए फायदेमंद होता है|

क्रैनबेरी

किडनी की समस्या से निपटने के लिए कैनबरी सबसे प्रभावी उपचारों में से एक है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जानी जाती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की उपस्थिति आपकी किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है। यह UTI की समस्या में बेहद फायदेमंद है।

अदरक

अदरक को आयुर्वेद में एक अहम स्थान दिया गया है। यह आपकी किडनी की समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि इसके सेवन से लिवर और किडनी डिटॉक्स हो जाते हैं साथ ही इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण किडनी के दर्द और सूजन को कम करता है। यदि आपको पेशाब में संक्रमण की समस्या है तो यह इनफेक्शन में भी मदद कर सकता है।

धनिया

धनिया के बीज यूरिन में इन्फेक्शन से जुड़ी समस्या में सबसे प्रभावी माना गया है। इसके अलावा किडनी की अन्य समस्याओं जैसे किडनी स्टोन में भी धनिया एक सरल आयुर्वेदिक उपाय है। यह किडनी को बेहतर ढंग से साफ करने में सहायता प्रदान करता है। यह यूरिनरी सिस्टम को साफ रखने के लिए रोजाना खाली पेट धनिया का पानी पिया जाना चाहिए।

Read Also This - high serum creatinine treatment in the ayurvedic medicine

किडनी की बीमारी से बचना चाहते है तो इन 15 बातों का विशेष ध्यान रखें -

  • अपने रक्तचाप को नियंत्रित रखें
  • मधुमेह रोगी ब्लड शुगर को नियंत्रित रखे
  • अनावश्यक दर्द की गोलियां न खाएं
  • बिना विशेषज्ञ की सलाह के एंटीबायोटिक न लें
  • तंबाकू न खाएं और न चबाएं
  • अधिक नमक या मीठे का सेवन न करें
  • अपने गुर्दा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें
  • हर रोज आहार में सेब को जरूर शामिल करें
  • फाइबर युक्त सेब किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है
  • दिन में एक बार अदरक की चाय पीने से लाभ होता है
  • खाने के साथ प्याज का स्लाद खाने से भी किडनी को फायदा मिलता है
  • लाल शिमला मिर्च भी किडनी के लिए सही है
  • दही का सेवन करने से किडनी की इंफैक्शन दूर हो जाती है
  • पेशाब को रोक कर रखने की आदत छोड़ दें
  • नियतमित रूप से व्यायाम जरूर करें

Post a Comment

0 Comments