ये लक्षण हैं किडनी खराब होने के - These Are Symptoms of Kidney Failure

क्या आप जानते है कि किडनी आपके शरीर का कितना महत्वपूर्ण अंग है? ये शरीर का वो अंग है जिसके बिना एक व्यक्ति जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता है क्योंकि मानव शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है लेकिन आजकल की इस अस्त-व्यस्त जीवनशैली और खानपान में लापरवाही के कारण किडनी खराब होने के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जो काफी चिंता का विषय है।

किडनी खराब होने के लक्षण :-

किडनी खराब होने लक्षण की बात करेंगे और ये जानने की अगर हमारे किडनी में किसी भी प्रकार की खराबी है या किडनी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है तो इसे कैसे पहचाना जा सकता है, तो चलिए जानते हैं -

Read Also This - High Creatinine Levels And Their Herbal Management

आइये जानिए किडनी खराब होने के लक्षण :-

किडनी खराब होने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन किडनी में खराबी होने से पहले कुछ सामान्य लक्षण दिखाई देते है जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है| कि किडनी खराब लक्षण के पहले चरण में किडनी के काम करने की क्षमता 90% से 100% तक ठीक रहती है इस दौरान eGFR 90 मि.ली. प्रति-मिनिट से ज्यादा रहता है| यही कारण है कि इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को कोई लक्षण महसूस नहीं होता हैं लेकिन पेशाब में दिक्कत आने लगती हैं। दूसरे और तीसरे स्टेज में किडनी खराब होने के बाद इन लक्षण को आसानी से महसूस किया जा सकता हैं इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां होती हैं जैसे -

1. शरीर में खून की कमी -

किडनी खराब की पहचान शरीर में खून की कमी से किया जा सकता है। क्योंकि शरीर में खून की कमी कारण पीड़ित व्यक्ति को जल्दी थकान लगने लगती है और खून की कमी बढ़ने के कारण शरीर का रंग पीला पड़ने लगता है। आपको बता दें कि एनीमिया व शरीर में खून की कमी किडनी खराब होने के संकेत हैं जो सबसे पहले दिखाई देते हैं और अगर समय रहते आप इसका इलाज नहीं करते है तो रोगी की हालत गंभीर हो सकती है।

Read Also This - Can Ayurveda cure Nephrotic syndrome

2. भूख में कमी -

भूख में कमी या खाना खाने का मन न करना भी किडनी खराबी का लक्षण है जिसके कारण रोगी को मितली, उलटी, मुँह के स्वाद में बदलाव आने जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं। आपको बता दें कि जब हमारे शरीर में किडनी के काम करने की स्पीड में कमी आ जाती है तो शरीर के अंदर अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है जिसकी वजह से आपको भूख में कमी, उल्टी आना, जी मिचलाने जैसी परेशानियां होने लगती हैं।

3. शरीर पर सूजन -

अक्सर किडनी की खराबी के कारण शरीर में आने वाली सूजन को पहले सामान्य सूजन ही समझा जाता है| अगर किडनी खराब होने के लक्षण की बात करें तो इस स्थिति में चेहरे, पेट और पैरों में सूजन आने लगती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे और जल्दी ठीक ना हो तो तुरंत आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic treatment for CKD) से सलाह लें खुद से किसी भी तरह का इलाज ना करें क्योंकि ये ज़रूरी नहीं है कि ये सूजन किडनी खराब होने के कारण ही आ रही हो इसके पीछे कोई दूसरी बीमारी भी हो सकती है।

4. हाई ब्लड प्रेशर -

किडनी खराब होने के लक्षण में हाई ब्लड प्रेशर भी शामिल है। जिस व्यक्ति का किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करता है उसे हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो जाती है। आपको बता दें कि अगर हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित 30 साल से कम उम्र के व्यक्ति को हो या अधिक हो तो समझ जाना चाहिए की ये किडनी खराब होने की पहचान है।

5. पेशाब में परेशानी -

पेशाब करते समय जलन होना या दर्द होना किडनी खराब होने के लक्षण में से सबसे ज़रूरी संकेत है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो रही है तो सबसे पहले पेशाब में ही बदलाव नजर आता है। इस दौरान रोगी के पेशाब का रंग बदल जाता है और पेशाब की मात्रा में भी कमी आ जाती है, इसके अलावा अधिक पेशाब आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब में प्रोटीन आना और पेशाब का पूरी तरह से रूक जाना भी किडनी खराब होने का लक्षण है।

Read Also This - Nephrotic syndrome Treatment in Ayurveda in Hindi

6. ठंड लगना -

शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा और आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो रही है तो उसे गर्मी के मौसम में भी ठंड लगने की शिकायत होगी। अगर पीड़ित व्यक्ति का शरीर हमेशा ठंडा रहे और उसे नींद अधिक आए तो समझ जाइए की उसकी किडनी खराब के लक्षण हैं।

7. चिड़चिड़ापन -

किडनी में खराबी के लक्षण में चिड़चिड़ापन भी शामिल है, इस बीमारी की वजह से पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसकी वजह से पीड़ित का व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाता है। इसके अलावा किडनी की कार्यक्षमता में कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति के कमर में दर्द महसूस होता रहता है।

8.त्वचा में रैशेज -

त्वचा पर रैशेज खुजली और लाल पड़ना भी किडनी खराब होने के ही संकेत हैं। आपको बता दें कि ये लक्षण और भी कई बीमारियों में देखने को मिलते हैं लेकिन जब पीड़ित व्यक्ति खानपान नहीं देता तो ऐसी स्थिति में किडनी काम करना बंद कर देती है या किडनी काम नहीं करती है तो इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के शरीर में अपशिष्ट पदार्थ जमा होने लगते हैं जिसकी वजह से खून में गंदगी खुलने लगती है और इसका असर त्वचा पर दिखाई देता है। इस स्थिति में स्किन पर रैशेज और खुजली होने लगती है।

9. थकान महसूस होना -

किडनी रोग में या किडनी खराब पर रोगी को अधिक थकान महसूस होती है और वो पूरा दिन सोता रहता है। जिसकी एक वजह यह भी है कि किडनी शरीर के पीठ के अंदर के हिस्से में होती है जिसके कारण किडनी रोगी ज्यादा देर तक खड़ा भी नहीं रह पाते है क्योंकि किडनी खराबी से पीड़ित ज्यादा देर खड़े रहने पर कमर में दर्द होने लगता है इसलिए अगर किसी व्यक्ति की किडनी में कोई दिक्कत या परेशानी है तो इस स्थिति में पीठ में दर्द अधिक होता है।

Read Also This - Ayurvedic Kidney Specialist Help Cure Your Kidney Problem Naturally

10. वजन बढ़ना -

बढ़ता वजन भी किडनी में खराबी का कारण बनाता है अगर किसी व्यक्ति के शरीर का वजन अचानक ही बढ़ने लग जाए और शरीर में सूजन रहने लगे तो ये किडनी खराब होने की स्थिति हो सकती है। अगर भूख में कमी के बावजूद भी आपका भार तेज़ी से बढ़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें|

आपको बता दें कि इन दिनों किडनी की बीमारियां काफी बढ़ गई हैं। एक रिसर्च के अनुसार किडनी की बीमारियां और किडनी फेल्योर पूरे विश्व और भारत में खतरनाक स्टेज पर पहुंच चुका है आलम तो ये है कि भारत में हर 10 में से करीब 1 इंसान क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित है। इसके अलावा हर साल करीब 1,50,000 लोग किडनी फेल्योर का शिकार हो जाते हैं। इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो किडनी के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें औऱ खानपान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

Post a Comment

0 Comments