गुर्दे की बीमारी न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने का काम करती है बल्कि अगर इसका इलाज सही समय नहीं करवाते है तो इससे आपको त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है। जी हां, हो सकता है ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी हो लेकिन ये सत्य है। जब आप गुर्दे की बीमारी के साथ होते हैं तो इस दौरान आपको त्वचा संबंधित कई समस्याएं हो सकती है। कई मामलों में आपको गुर्दे की बीमारी के साथ त्वचा की समस्या को समझने में समय लग सकता है लेकिन जब आप त्वचा की समस्या को नजरअंदाज करने लगते हैं तो ये एक समय पर गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकती है। इस विषय पर हमने बात की अभीव्रित एस्थेटिक्स क्लिनिक में मौजूद त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर जतिन मित्तल से। जिन्होंने जानकारी दी कि गुर्दे की बीमारी के कारण आपकी त्वचा को किस प्रकार का नुकसान हो सकता है।
Read Also This - Stop Dialysis with the help of Kidney Treatment Specialist in Indiaजानिए गुर्दे की बीमारी में किन त्वचा समस्याओं का सामना करना पड़ता है|
1. शुष्क त्वचा
त्वचा का शुष्क (Dry Skin) या रुखापन होना एक आम समस्या है, इस रुखेपन की समस्या को आसानी से कम किया जा सकता है। लेकिन जिन लोगों को गुर्दे की बीमारी होती है उन्हें ये समस्या लंबे वक्त तक रह सकती है। आपको बता दें कि जिन लोगों को डायलिसिस या किडनी प्रत्यारोपण की प्रक्रिया होती है उन लोगों में इसके लक्षण ज्यादा नजर आने लगते हैं। ये हर किसी मरीज में अलग-अलग हो सकते हैं। किसी की त्वचा गुर्दे की बीमारी के दौरान खुरदरी हो सकती है, किसी की त्वचा पर दरारे बन सकती है तो किसी की त्वचा सफेद और रुखी नजर आती है।
2. त्वचा में खुजली
गुर्दे की बीमारी के कारण त्वचा में खुजली भी काफी आम है। जिन लोगों को गुर्दे से संबंधित कोई समस्या होती है, उन लोगों को अक्सर त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है। कई मामलों में ऐसा भी देखा जाता है कि लोगों को लंबे वक्त तक त्वचा पर खुजली होती रहती है जिसके बाद जांच की प्रक्रिया के बाद उन्हें गुर्दे के बीमारी या गुर्दे संबंधित कोई समस्या पाई जाती है। ये एक प्रकार से गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease) के लक्षण के समान है। इस दौरान बहुत ज्यादा खुजली और लालपन त्वचा पर देखने को मिल सकता है। इस खुजली में आपको दर्द भी एक सामान्य लक्षण की तरह महसूस हो सकता है। वहीं, इसमें कुछ लोगों को शरीर के विशेष हिस्से पर खुजली होती है तो किसी को पूरे शरीर में खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।
3. त्वचा की रंगत हो सकती है खराब
Read Also This - How can I lower my creatinine level naturallyजो लोग गुर्दे की गंभीर स्थिति का शिकार होते हैं उन लोगों की त्वचा को अक्सर आपने काला या बदलते रंगत के साथ देखा होगा। ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं बल्कि एक आम बात है जिसमें गुर्दे की बीमारी त्वचा की रंगत पर सीधा प्रभाव डालती है। ऐसा क्यों होता है, क्योंकि गुर्दे का सही तरीके से काम न करने की स्थिति में आपके शरीर में बहुत सारे विषाक्त पदार्थ पैदा होने लगते हैं जिसका किसी भी तरह का निकास होना मुश्किल होता है। जिसका असर धीरे-धीरे मरीज के त्वचा की रंगत पर पड़ने लगता है। जैसा कि आपने सुना होगा कई त्वचा विशेषज्ञ इस बात की सलाह देते हैं कि आप अपनी त्वचा की रंगत को अगर सुधारना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं जिससे की आपकी त्चचा में ज्यादा नमी बनी रहे और आपके शरीर में मौजूद गंदगी बाहर निकल सके। लेकिन जब गुर्दा गंदगी को बाहर निकालने में असमर्थ हो जाता है तो ये आपकी त्वचा को सीधा प्रभावित करती है।
4. त्वचा पर सूजन दिखाई देना
त्वचा पर सूजन दिखाई देने के कारण आप अपनी त्वचा में किसी न किसी फर्क को तुरंत पहचान लेते हैं। ऐसे ही जब आप गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease) के साथ होते हैं तो आपके चेहर और पूरे शरीर पर सूजन महसूस हो सकती है। इसका कारण ये है कि गुर्दे आपके शरीर से तरल पदार्थ और नमक को निकालते हैं और जब आपकी गुर्दे सही तरीके से काम नहीं करते इसके कारण आपके शरीर में तरल पदार्थ और नमक की मात्रा ज्यादा होने लगती है जिस कारण आपके शरीर में सूजन पैदा होने लगती है। ये सूजन आपको शरीर के कई हिस्सों में नजर आ सकती है। हो सकता है कि कुछ मामलों में ये कई बार चली जाए, लेकिन जरूरी नहीं कि ये वापस नहीं आ सकती। अगर आप गुर्दे का इलाज नहीं करवाते या डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं करवाते तो सूजन आपके शरीर पर फिर से दिखाई दे सकती है। हाथ, पैर, एड़ियों और चेहरे पर इसका असर दिखाई दे सकता है।
5. त्वचा में बहुत ज्यादा कसावट आना
त्वचा में ढीलापन आम है और हल्की कसावट भी आम है, लेकिन जब आपकी त्वचा बहुत ज्यादा कसी हुई नजर आने लगे तो ये सामान्य नहीं हो सकती। गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease) के दौरान कुछ मामलों में ये देखा जाता है कि कुछ लोगों की त्वचा काफी ज्यादा कसने लगती है। इस दौरान आपके शरीर के सभी हिस्सों की त्वचा कसी हुई हो सकती है, ये एक दुर्लभ स्थिति हो सकती है। इसके कारण आपको हल्का दर्द और मांसपेशियों में थकावट भी महसूस हो सकती है। आपको बैठने, चलने और उठने में कई तरह से समस्या नजर आ सकती है। आप अपने डॉक्टर को इस बारे में तुरंत बताए कि आपकी त्वचा में कसावट आ रही है जिस कारण आपको परेशान हो रही है।
6. त्वचा में कैल्शियम जमा होना
गुर्दा रक्त में सोडियम और फॉस्फेट को संतुलित करना का काम करता है। लेकिन जब आपका गुर्दा काम करने में असमर्थ पाते हैं तो ये अपना काम सही तरीके से करने में असमर्थ हो सकता है। ये आपके शरीर में उन खनिजों को संतुलित करने में कामयाब नहीं हो पाता। इसके कारण आपकी त्वचा में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने लगती है और वो त्वचा के आसपास जमने लगता है। जिस कारण आपकी त्वचा में समस्याएं हो सकती है। कुछ मामलों में दर्द नहीं होगा लेकिन ये आपको खून की जांच करवाने के बाद ही पता चलेगा कि आपको किस तरह की समस्या हो रही है।
जानिए कैसे रोके खुजली?
क्या आप जानते हैं आपके किचन में ऐसी बहुत-सी चीज़ें मौजूद हैं, जो कुछ ही समय में त्वचा की खुजली की समस्या से राहत दिला सकती हैं। कौन-सी हैं वे चीज़ें, उन्हें कैसे इस्तेमाल करें।
सबसे पहले तो गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को नमक का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए क्योंकि ज्यादा नमक वाला खाना खाने से शरीर में खुजली बढ़ती है| इसके साथ ही खाने बनाने में मसालों का इस्तेमाल भी सीमित मात्रा में ही करना चाहिए|
तो चलिये जानते है आखिर कैसे इन घरेलू उपायों से गुर्दे की बीमारी में होने वाली खुजली को रोका जा सकता हैं|
Read Also This - How can I repair my kidneys naturally
- खुजली होने पर बराबर-बराबर मात्रा में टमाटर का जूस और फ्रेश कोकोनट मिलाकर खुजली वाली जगह पर मालिश करने से राहत मिलती है।
- आप खुजली वाली जगह पर चंदन का लेप करने से भी फायदा मिलता है।
- एक बाल्टी पानी में एक टी - स्पून बेकिंग सोडा और एक टी - स्पून नींबू का रस मिलाकर नहाने से भी खुजली की समस्या दूर होती है।
- आधी कटोरी अरहर की दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें बराबर मात्रा में दही मिलाकर शरीर पर लगाएं। दो दिन में खुजली दूर हो जाएगी।
- अगर आपको लगातार खुजली बनी रहे तो एक लीटर पानी में थोड़ा - सा जीरा उबाल लें और ठंडा होने पर पानी छानकर जीरा अलग कर लें, अब इस पानी से नहाएं। आपको 3 से 4 दिन लगातार इस पानी से नहाने से फर्क नजर आने लगेगा।
- अगर ड्रायनेस की वजह से खुजली हो रही हो तो मलाईयुक्त दही से शरीर की मालिश करें और 15 मिनट बाद अच्छी तरह रगड़ कर नहाएं। इससे भी आपको राहत मिलेगी।
- त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से ड्रायनेस दूर होती है और खुजली से किसी तरह की परेशान नहीं होती।
- संतरे के छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर शरीर पर मालिश करें। क्योंकि इससे पुरानी से पुरानी खुजली जल्द ही गायब हो जाती है।
- खुजली होने पर करेले को पीसकर शरीर पर लगाने से भी लाभ मिलता है।
- खुजली होने पर फ्रेश एलोवेरा पल्प को त्वचा पर लगाने से राहत मिलती है।
- खुजली होने पर थोड़ी-सी नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। पानी ठंडा होने पर पत्तियां छानकर अलग कर दें और सात दिन तक इसी तरह नीम वाले पानी से नहाएं।
- नीम की पत्तियों का पेस्ट खुजली वाली जगह पर लगाने से भी राहत मिलती है।
- खुजली होने पर तुलसी के पत्तों के पेस्ट में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से भी फायदा पहुंचता है।
0 Comments